RUNNING TEXT.

ETHERA - Multiple id.

1 ही मोबाइल से , 1 ही Trust Wallet से , ETHERA की 1 से ज्यादा id कैसे बनायें :-  दोस्तों , इसके लिये आप नीचे इमेज में बताये गये , अपने Trust Wallet के सेटिंग ऑप्शन में जायें , और फिर नीचे इमेज में नंबर 2 की जगह wallets पर क्लिक करें। 



► दोस्तों , अब नीचे इमेज में बताये गये ( + ) के निशान पर क्लिक करें।



► दोस्तों ( + ) के निशान पर क्लिक करते ही नीचे इमेज जैसा ऑप्शन आ जायेगा , उसमे CREATE NEW WALLET पर क्लिक करके आप 1 और ( या जितने चाहें ) नया अकाउंट बना सकते हैं , और हर नये अकाउंट से आप ETHERA का नया अकाउंट बना सकते हैं। CREATE NEW WALLET पर क्लिक करते ही 12 वर्ड आपको मिलेंगे उसे कहीं लिख लें।




Trust Wallet में अपने दूसरे किसी भी My Ether Wallet को कैसे इम्पोर्ट करें :-- और अगर आप अपने my ether wallet को यहाँ इम्पोर्ट करना चाहते हैं तो ऊपर वाली इमेज में i already have a wallet पर क्लिक करें। i already have a wallet पर क्लिक करने के बाद नीचे इमेज जैसा ऑप्शन आयेगा उसमे Ethereum पर क्लिक करें , और private key वाले ऑप्शन को सलेक्ट करके , private key डालकर उसे इम्पोर्ट कर लें।



► wallet इम्पोर्ट होने के बाद नीचे इमेज जैसा wallet 2 दिखायेगा , उसपर क्लिक कर दें , wallet 2 सेलेक्ट हो जायेगा और फिर Dapp ऑप्शन में जाकर , अपने पहले ETHERA के अकाउंट को Logout करें , फिर अपने पहले ETHERA का रेफरल लिंक पेस्ट करके रजिस्टर करें तो वो जो अकाउंट बनेगा , वो आपका ETHERA का दूसरा अकाउंट होगा। इस तरह आप 1 ही trust wallet में जितने चाहें उतने ETHERA के अकाउंट बना सकते हैं। 



1 ही कम्प्यूटर के Metamask Extension से ETHERA की 1 से ज्यादा id कैसे बनायें :-  दोस्तों , सबसे पहले अपने कम्प्यूटर के Metamask Extension को लॉगिन कर लें , और फिर नीचे इमेज में बताये गये ऑप्शन पर क्लिक करें। 




► अगर आप 1 से ज्यादा ETHERA के अकाउंट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले https://www.myetherwallet.com/ पर जाकर जितने चाहें उतने 1 - 1 करके अकाउंट बना लें , और फिर नीचे इमेज में नंबर 1 की जगह Import Account पर क्लिक करके , उस myetherwallet की private key डालकर उसे इम्पोर्ट कर लें , अगर आप 3 - 4 अकाउंट इम्पोर्ट कर लेते हैं तो नीचे इमेज जैसा Account1 , Account2 , Account 3 , Account 4 आदि आपके सारे अकाउंट दिखायेगा , अब आप जिस अकाउंट को सलेक्ट करके ETHERA में रजिस्टर करेंगे , वो आपका ETHERA का नया अकाउंट होगा। ETHERA का दूसरा अकाउंट बनाने से पहले , अपना ETHERA का पहला अकाउंट Logout कर दें।